शिवसेना द्वारा मृत बंदर का विधि विधान से दाह संस्कार

उदयपुर आज प्रातः कालीन बलीचा दूध डेयरी के पास एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़बडेशवर महादेव मंदिर के पास श्मशान घाट में हिंदू विधि विधान से किया गया। इस कार्य में शिवसेना के पदाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह जी ,लावारिस लाश दाह प्रभारी बाबूलाल जी सालवी, दिनेश जी लिंजारा, रवि जी सोनी, अशोक जैन, कृष्ण कल्याण सेवा संस्थान अध्यक्ष भानु प्रताप जी, शिवधारिणी सेना के अजय जी वैष्णव और स्टर्लिंग पंप परिवार के व्यक्ति मौजूद रहे।