उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना की मांग , बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन
आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को मेवाड़ वागड़ क्षेत्र उदयपुर में उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना को लेकर लंबे समय से चल रहे आंदोलन के क्रम में बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता ने बताया कि हर माह की 7 तारीख को न्यायालय परिसर में अधिवक्ता गण नीम चौक में इकट्ठे होकर धरना प्रदर्शन करते है उसी के क्रम में आज धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता मन्ना राम जी डांगी ने की। बार अध्यक्ष ने बताया कि धरने पर बार एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बापना, वित्त सचिव डॉ सैयद रिजवान रिजवी, पुस्तकालय सचिव पंकज जैन, के साथ पूर्व अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, रोशन लाल जैन, शांतिलाल जी चापलोत, वरिष्ठ अधिवक्ता खूबी लाजीसिंघवी, सुभाष जी मंडावत जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह सांखला, मनीष खण्डेलवाल, के साथ कई अधिवक्तागण सम्मिलित हुए। धरना समाप्ति के पश्चात बार एसोसिएशन उदयपुर के द्वारा माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं केंद्रीय विधि मंत्री महोदय भारत सरकार को ज्ञापन रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए प्रेषित किया और उनसे मांग की कि उदयपुर मैं हाईकोर्ट बेंच की स्थापना जल्द से जल्द करवाई जावे जिससे मेवाड़ वागड़ की आम जनता व आदिवासियों को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हो सके।