डांसर प्रीमियर लीग का दूसरा चरण भी हुआ समाप्त अंतिम चरण 22 एवं 23 अक्टूबर को
जैसा कि सबको पता है की डांसर प्रीमियर लीग उदयपुर के डांसर की क्रिकेट प्रतियोगिता है | इस प्रतियोगिता में दस टीमों ने भाग लिया है, और इसका पहला ऑक्शन 3 तारीख के दिन रेड स्काई रेस्टोरेंट पर रखा गया था | इसी के साथ इसका दूसरा ऑक्शन भी रेड स्काई रेस्टोरेंट पर रखा गया |पहले ऑक्शन में “ए कैटेगरी” के प्लेयर्स का चुनाव किया गया और दूसरे ऑक्शन में बाकी सारी टीम को चुना गया |इस टूर्नामेंट के आयोजक राहुल एवं रिदम ने बताया की 22 एवं 23 अक्टूबर को यह मैच खेले जाएंगे | यह पूरा टूर्नामेंट एक्स्ट्रा इनिंग माली कॉलोनी मैं खेला जाएगा ! और इसका प्रथम पुरस्कार क्रमश 5100 व ट्रॉफी एवं द्वितीय पुरस्कार 2100 व ट्रॉफी रहेगा | सपोर्ट बाय लवली अटवाल रेड स्काई रेसटोरेंट्स ओम साउंड
मीडिया पार्टनर क्रमशः बंधन टीवी भारत, लाइव राजस्थान एवं प्राइम टीवी राजस्थान है| इसी के साथ में कमेंट्री जावेद खान नितिन दशोरा एवं मनोज बंजारा कर रहे हैं|