Rajasthan State Udaipur

उदयपुर के नए SP होंगे मनोज चौधरी:डॉ. राजीव पचार का जयपुर तबादला, चौधरी बोले- पेंडें​सी निपटाने के साथ ही पर्यटन सुरक्षा पर रहेगा फोकस

कार्मिक विभाग की ओर से शनिवार देर रात जारी तबादला सूची में उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, प्रतापगढ़ और भीलवाड़ा जिलों के एसपी बदले गए। उदयपुर एसपी डॉ राजीव प्रचार को एसीबी ब्यूरो, जयपुर में तबादला कर आईपीएस मनोज कुमार चौधरी को उदयपुर एसपी की कमान सौंपी गई हैं। चौधरी उदयपुर में सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

इससे पहले मनोज चौधरी चितौड़गढ़ और राजसमंद में एसपी रहे हैं। वे जयपुर में DCP नार्थ और साउथ की कमान भी संभाल चुके हैं। उन्हें SP सीआईडी सीबी, जयपुर से तबादला कर उदयपुर SP की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि आईपीएस राजीव पचार का उदयपुर में कार्यकाल करीब 10 महीनों का रहा है।

दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि नवंबर और दिसंबर माह को देखते हुए पेंडेंसी को निपटाने की पूरी कोशिश रहेगी। साथ ही उदयपुर पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण सिटी है, ऐसे में पर्यटन सुरक्षा को लेकर भी विशेष कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा कि लगातार पुलिसिंग को मजबूत करने पर फोकस किया जाएगा।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *