तेज बारिश और ओलावृष्टि से उदयपुर जिले में 1235 हैक्टर में फैली फसल बर्बाद
उदयपुर जिले में बीते दो दिनों में तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से जिलेभर में करीब 1235 हैक्टर में फैली फसलें बर्बाद हो गई। मूलसलाधार बारिश और ओले पड़ने से खेतों में खड़ी फसल नीचे गिर गई। कृषि विभाग उदयपुर द्वारा फसल खराबे को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार करीब 740 हैक्टर एरिया में फैली गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है। इसके अलावा 175 हैक्टर में सरसों और अलसी जैसे तिलहन की फसल तो पकने की स्थिति में थी, जिसे भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिरने से खड़ी हुई यह फसल जमीन पर टूटकर गिर गई। इसी तरह से कुल 58 हैक्टर में खेतों में उग रही विभिन्न तरह की सब्जियों में पानी भरने से भारी नुकसान हो गया।
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। कृषिको से संवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से जो नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार और प्रशासन के स्तर पर आप लोगों को हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए उन्होंने कृषकों को जागरूक होकर सूचना स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही।