पत्नी को देख पति ने भी किया सुसाइड:पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा, पत्नी को फंदे पर झूलता देख पति ने भी किया सुसाइड
खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लराठी गांव के पालिया फला में दम्पति के शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गुरुवार को खेरवाड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली कि लराठी में दंपति ने फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली है। सूचना पर सीओ विक्रम सिंह, खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि 27 वर्षीय अजीत और उनकी 25 वर्षीय पत्नी अनिता खराड़ी का शव लटका हुआ था। इस पर पुलिस ने एसएफएल टीम को सूचना दी। सूचना पर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को खेरवाड़ा मोर्चरी में रखवा दिया है। हालांकि अब तक मृतक के परिजन ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है। जिसके चलते देर रात तक मामला दर्ज नहीं हो सका।
आपसी अनबन बताई जा रही है मौत की वजह
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को हमेशा की तरह दम्पति खेत पर काम करने गए थे। कुछ समय बाद अनिता घर आ गई। वहीं इसके कुछ देर बात अजीत घर आया तो अनिता का शव फंदे से लटका मिला। इस पर अजीत और उसके परिजन ने शव काे फंदे से उतारा। इस दौरान अजीत ने अपने परिवार के लोगों को आस पड़ोस में जानकारी देने भेजा । जैसे ही घर के लोग निकले पीछे से अजीत भी अपने घर मे फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस के अनुसार पति-पत्नी के बीच आपसी अनबन होने की वजह से पहले पत्नी ने फाँसी लगाई , इसके बाद पति भी उसी फांसी के फंदे पर झूल गया।