गणपति महोत्सव के दौरान दर्शन करके लौटती हुई तीन युवतियों को बाइक सवार ने लिया अपनी चपेट में बाइक पर सवार महिला का हाथ गंभीर रूप से चोट ग्रस्त हुआ
शहर के बापू बाजार क्षेत्र में गणपति महोत्सव के दौरान दर्शन करके लौटती तीन युवतियों को एक बाइक सवार ने अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवतियां घर की ओर जा रही थी तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार बाइक जिस पर एक युवक और एक महिला सवार थे टक्कर मार दी। बाइक सवार के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ। वही बाइक पर सवार महिला का हाथ गंभीर रूप से चोट ग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों की मदद से महिला को ऑटो में महाराणा भोपाल चिकित्सालय पहुंचाया गया। यह हादसा टाउन हॉल पर ऋषभ ट्रैवल्स ऑफिस के बाहर हुआ।