अंग्रेजी शराब की 372 बोतल सहित ईको वेन बरामद- शराब की कीमत 2.50 लाख रुपए
उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने दीवाली पर अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब की 372 बोतल और एक ईको वेन जब्त की है। जब्त की गई शराब की कीमत 2.50 लाख रुपए है।
थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया- एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी को लेकर जिलेभर में अभियान जारी है। जिसके तहत टीम गठित कर थाना क्षेत्र के मार्गों पर नाकाबंदी की गई। जिसके तहत आरोपी रणवीर सिह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत निवासी राजूपतों का मोहल्ला डबोक को गिरफ्तार किया। आरोपी से शराब और वाहन जब्त किया गया। आरोपी से शराब खरीदने और बेचे जाने के संबंध में जांच जारी है।