अतिक्रमण:सिटी रेलवे स्टेशन के सामने नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

उदयपुर 23/9/22 नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सिटी रेलवे स्टेशन के सामने अतिक्रमण हटाए। इस दौरान 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ ही विद्युत विभाग की टीमें भी मौजूद रही। मैन रोड के पास करीब 15फीट दायरे में आने वाले कच्ची बस्ती के कब्जे अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने हटाए। फिर नगर निगम द्वारा एक अस्थाई दीवार बनाई जाएगी, ताकि कोई अतिक्रमण नहीं हो सके। पारस सिंघवी निगम उप महापौर ,एसपी चंद्रशील ठाकुर और आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ समेत अतिक्रमण समिति के अध्यक्ष छोगालाल भोई सुबह 7 बजे ही मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सिटी रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। जेसीबी की मदद से अतिक्रमण और मलबे को हटाया गया। कई लोग खुद अपनी मर्जी से भी झोपड़ियों के बाहर लगे कब्जे हटाते रहे। सिटी एएसपी के नेतृत्व में 2 डीएसपी और शहर के 4 थानाधिकारी जाब्तें के साथ मौजूद रहे। हंगामा करने वाली महिलाओं को रोकने के लिये महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद थी।