इवेंट कंपनी पर आयकर विभाग की कार्रवाई:रॉयल वेडिंग प्लान करने से इनकम टैक्स के घेरे में आई इवेंट कंपनी, पटना के एक प्रतिष्ठित परिवार की उदयपुर में होनी है शादी
उदयपुर में एक प्रतिष्ठित इवेंट कंपनी पर चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई शनिवार देर रात तक जारी रही। आयकर विभाग की टीम ने पहले बिहार के पटना में इस प्रतिष्ठित परिवार के यहां कार्रवाई की और इसके बाद उदयपुर में उनकी होने वाली रॉयल वेडिंग प्लान कर रही कंपनी के दफ्तर पर सर्वे की कार्रवाई की गई। हालांकि विभागीय तौर पर अब तक औपचारिक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार पटना में हुई कार्रवाई के दौरान बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन में उदयपुर की एक इवेंट कंपनी से जुड़े कई बड़े ट्रांजैक्शन मिले। इसी आधार पर सर्वे की कार्रवाई करते हुए आयकर अधिकारियों ने फतेहपुरा चौराहे पर एक कॉम्पलेक्स में स्थित कार्यालय पर पहुंचकर दस्तावेज जुटाए। टीम दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक उदयपुर में पहली बार किसी इवेंट कंपनी पर इस तरह से कार्रवाई की गई है। जानकारी में सामने आया है कि उदयपुर की सीमेंट कंपनी ने प्रतिष्ठित परिवार की रॉयल वेडिंग से जुड़े छोटे बड़े काम उदयपुर के ही लोकल वेंडर को दिए और वेंडर्स को एडवांस बुकिंग का पेमेंट भी जारी किए गए है। सभी वेंडर्स की जानकारी लेकर टीम उनसे भी बातचीत की जा रही है।