आईआईएम यूनिवर्सिटीज के लिए बनाया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम, 2 से 6 जनवरी तक चलेगा

उदयपुर जिले की यूनिवर्सिटीज के लिए आईआईएम उदयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम तैयार किया है। इनमें उदयपुर के किसी भी यूनिवर्सिटीज के फैकल्टी मेंबर शामिल हो सकते हैं। आईआईएमबी सीएसआर हेड शानू लोढ़ा ने बताया कि इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए फैकल्टी को 22 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। इसमें फिलहाल मैनेजमेंट या फिर कॉमर्स डिपार्टमेंट से संबंध फैकल्टी की भाग ले सकती है। आवेदन से लेकर प्रोग्राम में शामिल होने तक की प्रक्रिया को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। यह प्रोग्राम 2 से 6 जनवरी 2023 तक सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक चलाया जाएगा। आईआईएम उदयपुर में एक्सपर्ट की टीम फैकल्टी को इस बारे में बताएगी। यहां स्टूडेंट्स को पढ़ाने के तरीकों और उनकी ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने वाले प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी जाएगी। प्रोग्राम में अंडरस्टैंडिंग टीचिंग फिलोसॉफिज, पार्टिसिपेटेड सेंटर्स लर्निंग, द लॉजिकल अप्रोच इन हायर एजुकेशन, सॉफ्टवेयर यूज प्लेटफॉर्म इन इंगेजमेंट एंड एसेसमेंट आदि सब्जेक्ट रहेंगे जिन पर एक्सपर्ट जानकारी देंगे।