Rajasthan State

पटाखों की दुकान में लगी आग,तेज धमाके से डरे लोग

पटाखों की दुकान में आग लगते ही धमाका हो गया। बम के साथ ही रॉकेट जलकर उड़ने लगे। कुछ की सेकंड में आग भभक गई। दूर-दूर तक लपटें नजर आने लगी और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान दुकान के बाहर बैठा एक युवक गिर गया। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें दिखाई दे रही है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया। मामला फलोदी के नागौर रोड का है।

फलोदी थानाधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया- होटल सिटी पाइंट के पास सोमवार रात साढे 7 बजे पटाखों की अस्थाई दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। किसी के सिगरेट जलाकर माचिस की तीली फेंकने का अंदेशा है। दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।थानाधिकारी ने बताया- अमीन घोसी (27) पुत्र जमालदीन निवासी फलोदी ने पटाखों की अस्थाई दुकान लगा रखी थी। अचानक आग लगते ही धमाके की आवाज हुई। दुकान के बाहर बैठा नशीर नाम का लड़का भागने लगा लेकिन गिर गया। उसे प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया। दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक राहगीर ने बताया- हम शॉपिंग करने बाजार आए थे। दुकान में आग लगने के साथ ही तेज धमाके की आवाज आ रही थी। रॉकेट इधर-उधर उछलते दिखाई दिए। आस-पास के लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस व फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया।

आग लगने पर कुछ पटाखे पास की एक ऑटो पॉर्ट्स की दुकान में जाकर भी गिरे। बाजार में आस-पास लगी दुकानों में लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। फुटेज में आग की भभकती लपटें नजर आ रही है। आग में एक बाइक सहित दुकान के बाहर रखी मेज कुर्सी भी जलकर राख हो गई।

फलोदी एसपी पूजा अवाना ने बताया- अवैध रूप से तंग गलियों में पटाखे बेचने वालों को लेकर मंगलवार को थाना अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कोई अवैध रूप से गतिविधि संचालित करता मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि फलोदी में शहर में प्रशासन ने 54 लोगों को अस्थाई दुकानों के लिए लाइसेंस दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *