Crime Rajasthan State Udaipur

किडनैप हुए युवक को छोड़कर भागे बदमाश:प्लॉट के पैसों के विवाद में पहले अपहरण किया, मारपीट की और नाकाबंदी के डर से छोड़कर भागे

उदयपुर में एक कैफे से युवक को किडनैप करने वाले अपहरणकर्ता उदयपुर से 40 किलोमीटर दूर पालोदड़ा में युवक को छोड़कर भाग गए। अपहरणर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद युवक जावेद किसी तरह टोल गेट तक आया। उसके बाद पुलिस की मदद से उसे उदयपुर लाया गया। युवक के साथ अपहरणकर्ताओं ने कार में मारपीट की। युवक के कई चोटें भी आई।

सवीना पुलिस ने जावेद का मेडिकल कराकर उसे घर भेज दिया। बता दें कि बुधवार शाम उदयपुर में पारस स्थित काका कैफे से युवक को हिस्ट्रीशीटर शादाब और उसके अन्य 4-5 साथी कार में किडनैप कर ले गए थे।

प्लॉट के पैसों को लेकर था विवाद

सवीना थानाधिकारी रवींद्र चारण ने बताया कि प्लॉट के पैसों को लेकर कुछ विवाद था। उसी के चलते युवक का किडनैब किया गया। हिस्ट्रीशीटर शादाब सहित अन्य सभी युवक बदमाश प्रवृति के युवक हैं। इसी विवाद के चलते जावेद का किडनैप करके ले गए। पुलिस की नाकाबंदी को देखते हुए किडनैपर युवक को जयसमंद रोड पर पालोदड़ा में छोड़ गए। पुलिस अपहरणकर्ताओं के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें पकड़ने में लगी है।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *