Rajasthan Udaipur

चेटक स्थित वन विभाग कार्यालय पर वन कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना

उदयपुर चेटक स्थित वन विभाग कार्यालय पर वन कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया । दरअसल राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को चेतक स्थित सीसीएफ कार्यालय के बाहर धरना दिया, इस दौरान 300 से ज्यादा कर्मचारी धरने पर बैठ गए, संघ के उदयपुर जिलाध्यक्ष भगवतीलाल मीणा ने बताया कि संघ के प्रदेश नेतृत्व के निर्णय और आदेश की पालना में जिले के समस्त वर्क इंचार्ज, अधीनस्थ वनकर्मी, वाहन चालको आदि ने डिवीजन कार्यालय पर कार्य का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया। वन कर्मियों को पुलिस, पटवारियों के समकक्ष वेतन दिलाने, कार्यभारित कर्मचारियों को वनरक्षक के पद पर समायोजित करने, मेस भत्ता राशि 2200 रु. दिलाने, नकद वर्दी भत्ता 7000 रु. वार्षिक दिलवाने, वाहन चालकों को पदोन्नति और वर्दी दिलवाने, साइकिल भत्ते के स्थान पर पेट्रोल भत्ता 2000 रुपए प्रतिमाह, संसाधन उपलब्ध करवाने, हार्ड ड्यूटी अलाउंस दिलवाए जाने सहित अन्य मांगे है जो पूरी नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *