श्रीराम दरबार और राधा-कृष्ण मंदिर का चार दिवसीय पाटोत्सव , पूर्णाहुति 23 अप्रैल को
उदयपुर| श्री दाईजी जोधसिंह चैरिटेबल ट्रस्ट श्रीराम मंदिर युवा समिति की ओर से रामघाट पर स्थित श्रीराम दरबार राधा कृष्ण मंदिर का एक वर्ष पूर्ण होने पर चार दिवसीय पाटोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार से हुई और आगामी 23 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी। कार्यक्रम के तहत शनिवार को गणगौर घाट पर शाम 7:30 से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें शहर सहित प्रदेश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने प्रस्तुति दी। इनमें गायक गोकुल शर्मा, त्रिशा सुथार एवं महेश पालीवाल शामिल रहे। रविवार को शाम 6:30 बजे सुंदरकांड पारायण और 22 को पाटोत्सव होगा। वहीं महाआरती और प्रसाद वितरण का भी आयोजन रहेगा। आखिरी दिन 23 को हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।