जिला स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में मेनार के चार खिलाडियों का चयन
लोरियट हाई स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र-छात्रा हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय मेनार के होनहारो का चयन हुआ है आपको बता दे की छात्र वर्ग में श्रृषिराज पिता पंकज, छात्रा वर्ग में भव्या पिता महेश एवं हर्षिता पिता भैरुलाल का राजकीय उच्च प्राथमिक विधयालय शिवाजी नगर डुंगरपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया था । साथ ही जिला स्तरीय हैण्डबॉल प्रतियोगिता में बालिका विद्यालय भींडर की छात्रा दिव्या भोई ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व किया।