Rajasthan Udaipur

मिस्टर मिस कॉर्पोरेट (सीजन- 2) के फ्री ऑडिशन 3 नवंबर को- राजस्थान का एक अनूठा मॉडलिंग शो जो आयोजित होगा रोडीज़ की तर्ज पर

बंधन टीवी भारत आपके लिए लेकर आया है राजस्थान का सबसे धमाकेदार मॉडलिंग शो मिस्टर एंड मिस कॉर्पोरेट (सीजन 2)। यह रोडीज की तर्ज पर प्लान किया गया है जिसमें मुख्यतः चार राउंड रहेंगे। इसका पोस्टर विमोचन 28 अक्टूबर सोमवार के दिन भोपालपुरा स्तिथ ग्लोरियस डांस एकेडमी पर किया गया।
इसका ऑडिशन 3 नवंबर 2024 को वघारों रेस्टोरेंट एंड कैफे पर होगा। इसमें प्रतिभागियों को मानसिक एवं शारीरिक टैलेंट और उनके लुक्स के आधार पर विभिन्न जजों द्वारा सिलेक्ट किया जाएगा और अलग-अलग टीम में सम्मिलित किया जाएगा।
हर टीम में दो कप्तान, दो गैंग लीडर और 1 ओनर टीम इंचार्ज रहेंगे और प्रतिभागी टीम के रूप में पूरा गेम खेलेंगे। श्रेया पालीवाल, दीपेश पालीवाल, आरजे अंकित, जितेंद्र वर्मा, प्रिया कुमावत, निर्मल पालीवाल, एंकर जतिन, रंतेश सनाढ्य, सूर्य प्रकाश सुहालका, आशीष हरकावत एवं एंकर नितिन दशोरा द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न टास्क एवं क्वेश्चन आंसर राउंड के आधार पर चुना जाएगा।

द्वितीय चरण टैलेंट राउंड रहेगा जिसमे सभी चयनित प्रतिभागी अपना स्पेशल टैलेंट शो करेंगे। तीसरा चरण टास्क राउंड रहेगा, जिसमे हर प्रतिभागी का शारीरिक एवं मानसिक तौर पर टास्क के द्वारा परीक्षण किया जाएगा और आख़िरी राउंड रेम्पवोक राउंड होगा जो क्लासिकल और वेस्टर्न पैटर्न पर होगा।
इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए आप बंधन टीवी भारत एवं मिस्टर एंड मिस कॉरपोरेट इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करें और अपना ऑनलाइन फॉर्म बायो में जाकर भर सकते हैं।
राजस्थान में पहली बार आयोजित होने वालेअपने तरीके के अनूठे इस शो की खासियत यह रहेगी की हर प्रतिभागी को इस शो के दौरान मानसिक, शारीरिक, आईक्यू लेवल, लुक्स, इंडिविजुअल एवं बेहतरीन टीम प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा। हर टास्क के खत्म होते ही टीम को एवं प्रतिभागी को अपने-अपने पॉइंट्स दिए जाएंगे। जीतने पर प्वाइंट्स बढ़ाए जाएंगे होंगे तथा हारने पर पॉइंट्स घटाए जाएंगे।
संपूर्ण राजस्थान में अपनी तरीके का यह पहला शो होने जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को 3 नवंबर के दिन उदयपुर स्थित वघारों कैफे एवं रेस्टोरेंट पर आना होगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम के होस्ट एंकर नितिन दशोरा रहेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *