New Delhi Technology

‘जी-20 समिट’: भारत के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक गौरव के साक्षी बनेंगे दुनिया के सबसे बड़े देश, 26 देशों के राष्ट्राध्यक्ष होंगे मौजूद

नई दिल्ली, इस बार G 20 समिति का मेजबान भारत होगा इस सम्मलेन को 9-10 सितंबर 2023 नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा।अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस समारोह और आयोजनों के लिए निर्मित कन्वेंशन सेंटर में उपलब्ध कई सुविधाओं में 5जी-सक्षम पूरी तरह से वाई-फाई-कवर परिसर, 16 विभिन्न भाषाओं का समर्थन करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित एक दुभाषिया जगह, विशाल आकार की वीडियो दीवारों के साथ उन्नत एवी सिस्टम, डिमिंग और ऑक्यूपेंसी सेंसर के साथ प्रकाश प्रबंधन प्रणाली, अत्याधुनिक डीसीएन (डेटा संचार नेटवर्क) प्रणाली, एकीकृत निगरानी प्रणाली और ऊर्जा-कुशल केंद्रीकृत एयर कंडीशनिंग प्रणाली शामिल है।

“भारत मंडपम” कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला हुआ है जो देश का सबसे बड़ा मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन केंद्र है।

भारत मंडपम में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन मुख्य आयोजन में 26 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद होंगे। मुख्य आयोजन में 26 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद होंगे भारत मंडपम को ऐसे बनाया गया है- ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा जीवत हो उठे। शंख, मोरपंख, पंचतत्व, योग और सूर्य शक्ति देश की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परंपरा का दर्शन कराएंगे। ‘जीरो से के जरिए स्वर्णिम इतिहास दिखेगा सम्मेलन के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेगा। इसमें वेद की पांडुलिपि सहित सम्मेलन में शामिल देशों की सबसे मूल्यवान व सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियां प्रदर्शित होगी। डिजाइन बनाने से लेकर निर्माण तक में इस्तेमाल हर सामान पूरी तरह देश में बना हुआ है। सुंदरता समिट रूम की शैली असाधारण है। इसे शाही लुक देने के लिए शंखनुमा झूमर लगाए गए हैं। 4 मंजिला इमारत में 24 मीटिंग रूम हैं। इनमें 20 ग्राउंड फ्लोर पर ही हैं। कुल क्षमता 14 हजार लोगों की 5,500 वाहनों की पार्किंग ऊंचाई 35 मीटर यानी कुतुबमीनार (73 मीटर) से करीब आधी जी-20 के लिए इसे संवारने पर 27 करोड़ रु. खर्च। कल्चरल गेलरी में 29 देशों की 29 भाषाओं ‘वसुधैव कुटुंबकम’ संसार एक परिवार है लिखा है।

यह दिल्ली में बने इस कॉम्प्लेक्स को सिडनी के ओपेरा हाउस से बड़ा बनाया है जिसमे सिर्फ 5500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि ‘भारत मंडपम’ में बैठने की क्षमता 7000 है। भारत मंडपम के गाड़ी पार्किंग की जगह में 5500 से अधिक वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध की गई है। नई दिल्ली स्थित इस कांप्लेक्स को अंतरराष्ट्रीय समारोह, प्रदर्शनी, बैठकों के लिए एक आदर्श मंच तैयार किया गया है ।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *