Crime Rajasthan State

ठगे गए तो 24 बेरोजगार खुद गैंग तक पहुंचे:विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे, उत्तर प्रदेश की गैंग ने बनाया शिकार

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के बेरोजगार युवाओं को विदेश में नौकरी और अच्छी सैलरी देने के झांसे में रखकर ठगी करने का मामला सामने आया था। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के इस गैंग ने दो दर्जन गरीब बेरोजगार युवाओं के साथ ऑनलाइन ठगी करते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। दरअसल वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से 24 बेरोजगार युवा बाहर विदेश खाड़ी देशों में नौकरी और अच्छी सैलरी के लिए ऑनलाइन किसी दलाल और किसी एजेंसी के झांसे में आ गए। दलाल एजेंसी के ठगों ने विदेश भेजने के नाम पर करीब 70 हजार रुपए खर्च करने के बारे में बताया और एडवांस के रूप में 35 हजार प्रति व्यक्ति के नाम पर ऑनलाइन हड़प लिए। इसके बाद एजेंसी के ठगों ने बेरोजगार सभी युवाओं को कुरियर के माध्यम से एक लिफाफा भेजा और वीजा, पासपोर्ट तथा मेडिकल फिटनेस के नाम पर दिल्ली आकर लिफाफा खोलने के बारे में बताया। दलालों के बताए अनुसार 24 बेरोजगार युवा अपने-अपने घर से तैयारी करके दिल्ली आए और लिफाफे खोलकर बताए गए स्थान पर पहुंचे। लेकिन एजेंसी के दलाल और ठगों के बताए गए ऑफिस पर कोई नहीं मिला।

पुलिस ने भी नहीं सुनी बेरोजगारों की

युवा बेरोजगारों ने अपने स्तर पर जैसे-तैसे करके ठगों के बारे में पता कर उत्तरप्रदेश के लखनऊ पहुंच गए। बेरोजगार युवाओं द्वारा दो दिनों तक लखनऊ में छानबीन करने के बावजूद भी दलालों व ठगों का कोई सुराग नहीं मिला। इस दरमियान सभी युवा दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने में भी गए लेकिन पुलिस ने भी युवाओं की नहीं सुनी और जैसे-जैसे करके भगा दिया। इसके बाद सभी युवाओं ने अपने अपने परिवार के लोगों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को ठगी के बारे में बताया।

मदद को आगे आए झाला, मामला दर्ज करवाया

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों के युवा बेरोजगारों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले की जानकारी मिलते ही एसआरएम ग्रुप के डायरेक्टर और उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे हिम्मत सिंह झाला युवाओं की मदद करने आगे आए। झाला ने लखनऊ में अपनी कंपनी के कर्मचारियों को भेजकर ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवाओं को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाने के साथ मामले की पूरी तरह छानबीन कर थाने में ठगी का प्रकरण भी दर्ज करवाया। झाला की मदद से भटेवर में कृष्णराज होटल पहुंचे ठगी का शिकार बेरोजगार युवाओं ने अपनी आपबीती सुनाई। झाला ने इस बारे में चित्तौड़गढ़ सासंद सीपी जोशी और प्रदेश के श्रममंत्री से भी बात की।

ये युवक आए ठगों की चपेट में

विदेश भेजने के नाम पर हिंता निवासी गिरजा शंकर, रमेश, विश्वास, गजेंद्र, रामलाल, हीरालाल, नवीन, बसंती लाल, कमलेश, शंकर आचार्य, वल्लभनगर निवासी दिनेश मेघवाल, तुलसीराम, नवानिया निवासी प्रकाश मेघवाल, मोगजी का खेड़ा निवासी ओंकार लाल मेघवाल, वाना निवासी रमेश नाई, हरिया खेड़ी निवासी राधेश्याम, बड़ियार निवासी कैलाश, बगदीराम, वाना निवासी सुरेश, अंबालाल, ओंकार लाल, विजय लाल, इशाक मोहम्मद सहित शंकर, सुरेश मेघवाल, उदयलाल, रमेश मेघवाल ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *