उदयपुर को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात, जनवरी 2024 से निर्माण शुरू, मेवाड़ के आर्ट और कल्चर की झलक दिखेगी
उदयपुर को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात मिल गई है। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर 887 करोड़ की लागत से 40 हजार वर्गमीटर में नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल बनेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर योगेश नगाइच बताते हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के निर्देश पर निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं। टेंडर अक्टूबर के पहले सप्ताह में खोला जाएगा। इसके बाद नए टर्मिनल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 से नए टर्मिनल का निर्माण शुरू होगा, जिसे जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसकी क्षमता 2050 यात्रियों की होगी। वर्तमान टर्मिनल की क्षमता 680 यात्रियों की है। नए टर्मिनल का अराइवल एरिया 16000 वर्ग मीटर और डिपार्चर 19000 वर्ग मीटर का होगा। टर्मिनल में चार द्वार होंगे। दो प्रवेश और दो निकास के लिए होंगे। टर्मिनल में 42 नए चेक-इन काउंटर्स बनने के बाद चेक इन काउंटर्स की संख्या बढ़कर 55 हो जाएगी। चार नए एयरोब्रिज बनेंगे। इसके बाद एयरोब्रिज की संख्या बढ़कर 6 हो जाएगी यानी एक ही समय में 6 अलग-अलग विमान यात्रियों को ला और ले जा सकेंगे। खास बात यह है कि नए टर्मिनल में मेवाड़ के आर्ट और कल्चर की झलक दिखेगी।
नया टर्मिनल बनने के बाद उदयपुर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए सभी मानक पर तैयार हो जाएगा। इंटरनेशनल और नेशनल फ्लाइट्स से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए मानकों के मुताबिक अलग-अलग सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कस्टम और इमिग्रेशन को भी सख्ती से लागू किया जा सकेगा।
इंन्फ्रास्ट्रक्चर
टर्मिनल बिल्डिंग और परिसर को मेवाड़ के आर्ट एंड कल्चर को ध्यान में रखते हुए बनाएंगे। स्थानीय कलाकारों की कलाकृतियों को स्थान दिया जाएगा यानी नए टर्मिनल में मेवाड़ की कला-संस्कृति की झलक दिखेगी। पानी के रि-यूटिलाइजेशन के लिए एसटीपी लगाया जाएगा।
पार्किंग
हवाई यात्रियों और उनके परिजनों तथा किराया वाहन चालकों की सुविधा के लिए 700 चार पहिया वाहनों की क्षमता की एक और नई पार्किंग विकसित की जाएगी। अभी 300 चार पहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध है, जो बढ़कर 1000 वाहनों की हो जाएगी।
चेक-इन सिस्टम
टर्मिनल पर बैगेज के सेल्फ ड्रॉप, सेल्फ चेकिंग, वाई-फाई, बॉडी स्कैनर, ऑटोमेटिक-ट्रे, विज्ञापनों के इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले सिस्टम, 11 लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कस्टम और इमिग्रेशन की विश्वस्तरीय सुविधा विकसित होगी।
शॉपिंग एरिया
फाइव स्टार होटल-रेस्टोरेंट जैसे खानपान। ब्रांडेड वाइन, हैंडी क्राफ्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट की शॉप खुलेगी। 200 वर्गफीट का एरिया स्थानीय स्वयं सहायता समूह के लिए रहेगा, जहां वे हैंडीक्राफ्ट स्थानीय उत्पाद को प्रदर्शित कर सकेंगे।
नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों किया जाना प्रस्तावित है।