महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर भागे बदमाश

घर के बाहर टहल रही 60 साल की बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है। बाइक पर आए दो बदमाश गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़कर भाग गए। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग आए। तब तक बदमाश भाग चुके थे। मामला उदयपुर के भूपालपुरा का है।
थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया- चंदा हरकावत (60) अपने एमरोड स्थित घर के बाहर टहल रही थी। काले रंग की पल्सर बाइक पर बदमाशों ने उन्हें देखा। एक बदमाश बाइक को चालू कर खड़ा रहा। दूसरे ने महिला के पीछे से जाते हुए पल्लू हटाकर चेन तोड़कर साथी के साथ भाग गया। महिला ने दोनों को बाइक पर भागते देखा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।