Rajasthan State Udaipur

देश के सबसे बड़े शिल्पग्राम महोत्सव की PHOTOS:दो साल बाद देश के 8 राज्यों का जश्न, यूपी के डेडिया और गुजरात के डांग डांस से शुरुआत

उदयपुर में दो साल बाद शिल्पग्राम महोत्सव शुरू हो गया। 21 से 30 दिसम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया। उद्घाटन के दौरान कलराज मिश्र ने कहा कि रंग-बिरंगी वेशभूषा में इन कलाकारों को देखकर लग रहा है पूरा भारत शिल्पग्राम में ही एकत्र हो गया है। राज्यपाल ने कहा कि लोक कलाओं को यह पर्व हमें एकता के धागे में पिरोए रखता है। शिल्पग्राम के इस भव्य आयोजन में भाग लेने देशभर से आए कलाकारों का पधारों म्हारे देश की संस्कृति वाला प्रदेश राजस्थान स्वागत और अभिनंदन करता है। राज्यपाल ने परंपरागत रूप से नगाड़ा बजाकर फेस्टिवल की विधिवत शुरूआत की।इस दौरान कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि कला और संस्कृति हमारे देश और राज्य की पहचान है। उन्होंने इस अवसर पर राजस्थानी गीतों के उद्धरण से कहा कि हमारे गीतों से हमें पता चलता है कि कौन सा त्यौहार मनाया जा रहा है। उन्होंने फाग, कार्तिक, मगसर, बैसाख आदि के गीतों का जिक्र करते हुए राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शाया।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *