बसंत पंचमी पर काली कल्याण धाम में श्री 1008 कल्ला जी राठौड़ का भव्य श्रृंगार
उदयपुर| आज 2 फ़रवरी 2025 आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर काली कल्याण धाम, सेक्टर 14 में प्रभु श्री 1008 श्री कल्ला जी राठौड़ का विशेष श्रृंगार धराया गया। मंदिर को सरसों के फूलों और पीले वस्त्रों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और बसंती रंग में रंगा नजर आया। विशेष आरती और भजन-कीर्तन के बीच भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से दर्शन कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर पुजारी के अनुसार, बसंत पंचमी ज्ञान और भक्ति का प्रतीक है, और इस दिन का महत्व अपार है। ऐसे भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर दिया।