स्वैग ऑफ राजस्थान सीजन 4 के पहले चरण स्वैग ऑफ उदयपुर का ग्रैंड फिनाले संपन्न, द्वितीय चरण 22 सितंबर को सिरोही में।पाखी आमेटा ने (जूनियर) बबलू शाह ने (सीनियर) एवं पुरुषोत्तम शाकद्वीपी ने (सुपर सीनियर) कैटेगरी में स्वैग ऑफ उदयपुर का खिताब किया अपने नाम।
बिजनेस कैटिगरीज में राइजिंग ब्रांड ऑफ़ उदयपुर, प्रोफेशनल्स को उदयपुर मिरर एवं आर्टिस्ट को ग्लोरी ऑफ मिनर्वा अवार्ड से किया सम्मानित।
उदयपुर के बहुचर्चित कंसर्ट स्वैग ऑफ उदयपुर का ग्रांड फिनाले दिनांक 15 अगस्त 2024 को मधुश्री बैंक्विट हॉल अशोका पैलेस शोभागपुरा पर संपन्न हुआ। स्वैग ऑफ राजस्थान सीजन 4 का यह प्रथम चरण था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.जिनेंद्र शास्त्री विशिष्ट अतिथि एम स्क्वायर प्रोडक्शन से मुकेश माधवानी, उदयपुर न्यूज़ से मनु राव, बीसीआई एवं अगम्य मीडिया से विप्लव कुमार जैन, 92.7 एफएम से राकेश सेन, होटल डिवाइन इन से राकेश पोरवाल एवं कस्तूरी से जयेश कुमावत अतिथि के तौर पर मौजूद रहे तथा सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम के आयोजक नितिन दशोरा ने बताया कि यह कार्यक्रम नितिन बंधन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एवं नितिन ललित फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रतिभागियों ने सिंगिंग डांसिंग एक्टिंग एवं मॉडलिंग कैटिगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उदयपुर में 500 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 150 को ऑनलाइन ऑडिशन के लिए सिलेक्ट किया गया तथा 53 प्रतिभागियों का सिलेक्शन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्य अतिथियों एवं निर्णायकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
स्वैग ऑफ उदयपुर का खिताब पाखी आमेटा (जूनियर) बबलू शाह (सीनियर) पुरुषोत्तम शाकद्वीपी (सुपर सीनियर) ने अपने नाम किया। इसी श्रृंखला में मिस्टर उदयपुर गीतांश दमामी (जूनियर) प्रतीक कचोरिया (सीनियर) पुष्कर गौर (सुपर सीनियर), मिस उदयपुर भाव्यांशी रावत (जूनियर) जीना माली (सीनियर) और श्रीमती उदयपुर हिमानी गोस्वामी के नाम रहा, सिंगिंग कैटेगरी में वॉइस ऑफ उदयपुर रूज़ेन हसन (जूनियर) शेखर दमामी (सीनियर) सी.पी. गंधर्व (सुपर सीनियर) ने जीता,
डांसिंग कैटेगरी में नटराज उदयपुर रिद्धिमा महेश्वरी (जूनियर) और खुशबू बानो सीनियर ने अपने नाम किया,
एक्टिंग कैटेगरी में अवतार उदयपुर आरव छाबड़ा (जूनियर) एवं प्रियांशु सिंह राव (सीनियर) ने जीता।
स्वैग ऑफ राजस्थान के संचालक गरीमा माथुर ने बताया डांसिंग कैटेगरी में कथक आश्रम से डॉ. चंद्रकला चौधरी, सुर संगम से रेणु गुरेर, राहुल राठौड़ पिक्चर से राहुल राठौड़, ग्लोरियस डांस अकैडमी से दीपेश पालीवाल, सिंगिंग कैटेगरी में मनमोहन भटनागर, अरुण सालवी, जेडीसी से जितेंद्र वर्मा, एक्टिंग कैटेगरी में कृष्णा प्रोडक्शन से कृष्णा नगारची और मॉडलिंग कैटेगरी में यूथ आइकॉन सूर्यप्रकाश सुहालका एवं मिस इंडिया एनिग्मा प्रिया कुमावत ने संयुक्त रूप से अपना निर्णय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो राउंड थे। पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के विविध राज्यों की वेशभूषा में रैंप वॉक किया। द्वितीय राउंड में अपना परिचय के साथ अपने टैलेंट का प्रदर्शन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में पैट्रियोटिक थीम पर दिया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों के चलते वहां बैठे सभी दर्शक मंत्र मुक्त हो गए तथा बेहतरीन एक्ट को तालियों की गड़गड़ाहट एवं सभी निर्णायकों का स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला।
राइजिंग ब्रांड बिजनेस सर्कल इंडिया द्वारा कस्तूरी से जयेश कुमावत एवं एम स्क्वेयर प्रोडक्शन से मुकेश माधवानी को राइजिंग ब्रांड ऑफ़ उदयपुर सम्मान से सम्मानित किया गया एवं उन्हें राइजिंग ब्रांड आफ राजस्थान के लिए नॉमिनेट किया गया। बंधन टीवी भारत की ओर से डॉ. अनीता सिंघीं को उदयपुर मिरर सम्मान से सम्मानित कर उन्हें राजस्थान मिरर के लिए नॉमिनेट किया गया। इसी श्रृंखला में ऑल इंडिया एंकर्स एसोसिएशन की ओर से चंद्रकला चौधरी, रेणु गुरेर, मनमोहन भटनागर, अरुण सालवी, सूर्यप्रकाश सुहलका, राहुल राठौड़, ऋतिक प्रजापत, सुरभि मदरेचा, प्रिया कुमावत, खुशी, पीयूष पालीवाल, कृष्णा नगारची, दीपेश पालीवाल, जितेंद्र वर्मा, निलाक्षी श्रीवास्तव, कविता ठाकुर, जुगनू गुस्सर आयुष गारू और अभिषेक पालीवाल को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एंकर नितिन दशोरा ने अपनी अनोखी एंकरिंग एवं अपने अंदाज में पधारे हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों द्वारा स्वैग की विभिन्न ट्रॉफियों का इंट्रोडक्शन कराया। मुख्य रूप से स्वैग ऑफ उदयपुर सीजन 3 के विनर अनंदिता शाक्या ने सीनियर एवं राजस्थान ब्रांड एंबेसडर पवित्रा सिंह राव (पाखी) ने जूनियर स्वैग की ट्रॉफी इंट्रोड्यूस करी।
इस कार्यक्रम में मधुश्री बैंक्विट हॉल से प्रेमलता कुमावत, गणेश डिजिटल स्टूडियो से गणपत सालवी, लेकसिटी डेकोरेशन से मोहम्मद शमी, राशू टेंट हाउस से जीशान खान, एमएम साउंड से राजकुमार सोनी, उदयपुर द सोशल डायरी से गौरव सुथार का कार्यक्रम में विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।
स्वैग ऑफ़ राजस्थान सीजन 4 की टीम से रक्षा दवे और रिज़वान खान का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर दैनिक नवज्योति, उदयपुर न्यूज़, बंधन टीवी भारत, टुडे न्यूज़ राजस्थान, लाइव राजस्थान, अगम्य मीडिया आदि हैं।
कार्यक्रम का संचालन एंकर नितिन दशोरा, एंकर अभिषेक पालीवाल एवं एंकर ऋतिक प्रजापत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण के बारे में जानकारी देते हुए आयोजक नितिन दशोरा ने बताया स्वैग ऑफ सिरोही आबू रोड या माउंट आबू में किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किए गए।