Rajasthan State

उज्जैन में महाशिवरात्रि की महातैयारी: शिवरात्रि पर सिंहस्थ जैसे प्रबंध, 10 लाख से ज्यादा भक्त दर्शन लाभ लेंगे

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर सिंहस्थ महापर्व जैसे इंतजाम होंगे। भक्तों को चार गेट से 12 कतारों में प्रवेश दिया जाएगा। निर्गम के लिए तीन द्वार रहेंगे। शिवरात्रि पर करीब 10 लाख लोगों के उज्जैन पहुंचने का अनुमान है। मंदिर प्रशासन का दावा है कि भक्तों को 30 मिनट में महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। इस दिन शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम होगा। 21 लाख दीप शिप्रा नदी के घाटों पर और 5 लाख दीप शहर के मंदिरों और घर-घर प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसकी गिनीज बुक ऑर्फ वल्ड रेकॉर्ड में दावेदारी की जाएगी। गत वर्ष यहां साढ़े 11 लाख दीप लगाए गए थे। महाशिवरात्रि पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के निजी वाहनों को 7-8 किमी दूर अस्थाई पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। भक्तों की सुविधा के लिए शहर के बाहर अलग-अलग स्थानों पर लगभग 19 एकड़ के प्लाट वाहनों के लिए जुटाए हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशांति धाम, होटल अंजुश्री के पास, हाउसिंग बोर्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज, नानाखेड़ा बस स्टैंड सहित और भी स्थान चयनित किए हैं। इन्हीं स्थानों से 100 बसों के द्वारा दिनभर श्रद्धालुओं को मंदिर लाया जाएगा। इसके साथ ही महाकाल के भक्तों के लिए 300 क्विंटल लड्डू तैयार किए जाएंगे जिन्हें एक आधुनिक प्लांट में बनाया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *