महिला दिवस पर ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी ने रचा इतिहास, पिता हरकेश धामी ने कहा, हमें उस पर बहुत गर्व है, मुझे इस समय भावना का वर्णन करने के लिए सही शब्द नहीं मिल रहे हैं

भारतीय वायुसेना ने ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी सेक्टर में अग्रिम लड़ाकू इकाई का कमांडर नियुक्त किया हैI वह वायुसेना में लड़ाकू इकाई की पहली महिला कमांडर होंगीI अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से ठीक एक दिन पहले ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली हैI हरकेश धामी और देव कुमारी के लिए यह बेहद खुशी का क्षण रहा हैI बेटी की इस कामयाबी से दोनों काफी खुश हैंI उन्होंने कहा, “महिला दिवस के अवसर पर उसे यह जिम्मेदारी मिलने से यह उपलब्धि और खास हो गई हैI मुझे उम्मीद है कि वह हजारों अन्य महिलाओं को प्रेरित करेगीI” हरकेश ने अपनी बेटी की कामयाबी का श्रेय उसकी मेहनत को दियाI उन्होंने कहा, “हमने उसे कभी भी कुछ भी करने से नहीं रोका और कभी भी उसकी पसंद में हस्तक्षेप नहीं कियाI इससे ज्यादा हमारा कोई योगदान नहीं हैI यह उसकी पूरी मेहनत और समर्पण हैI” साल 2003 में वह हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में वायुसेना में भर्ती हुई थीं और उन्हें 2,800 घंटों से ज्यादा का उड़ान अनुभव हैI वह क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी हैं और पश्चिमी सेक्टर में हेलीकाप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर रह चुकी हैंI शालिजा धामी ने पीएयू से गवर्नमेंट हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी. 12वीं कक्षा के लिए खालसा कॉलेज फॉर वूमेन (केसीडब्ल्यू), घुमार मंडी में प्रवेश लिया और उसी संस्थान से नॉन-मेडिकल विज्ञान विषयों में स्नातक की उपाधि प्राप्त कीI साल 2003 में वह हेलिकॉप्टर पायलट के रूप में वायुसेना में भर्ती हुई थीं और उन्हें 2,800 घंटों से ज्यादा का उड़ान अनुभव हैI वह क्वालीफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर भी हैं और पश्चिमी सेक्टर में हेलीकाप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर रह चुकी हैंI वह वर्तमान में एक अग्रिम कमान मुख्यालय की आपरेशंस ब्रांच में पदस्थ हैंI