निजी कॉलेज के इंजीनियर छात्र का जंगल में मिला अधजला शव
उदयपुर नाई के गोरेला से बड़ी रोड पर जंगल में इंजिनियर छात्र का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सुखेर निवासी संजय वैष्णव ने बताया कि उसका 23 वर्षीय पुत्र लविश वैष्णव घर से डबोक स्थित गीतांजली कॉलेज में लिखित परीक्षा देने के लिए निकला था। शाम तक घर हीं लौटा तो परिजनों ने तलाश की। परिजनों ने मंगलवार को सूचना मिलने पर एमबी हॉस्पीटल की मोर्चरी में उसकी पहचान की। पुलिस इस मामले में मृतक की कॉल डिटेल के आधार पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हमले और उसके बारे में विस्तृत कुछ कहा जा सकेगा। परिवारजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैं।