बडोला हुंडई के हरीश ने दिया ईमानदारी का परिचय

बडोला हुंडई बॉडीशॉप में कार्यरत हरीश मंडोवरा को एक ग्राहक चेतन की वरना कार के ग्लोबॉक्स में रखें ₹18000 मिले. हरीश ने तुरंत रुपये लौटा कर इमानदारी का परिचय दिया.
हुंडई के रीजनल सर्विस एंड पार्ट्स मैनेजर विवेक सिंह ने हरीश को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एच एम आई एल,रीजनल सेल्स मैनेजर रजत गोयल ने बताया की बडोला हुंडई के कार्यकर्ता की ईमानदारी से कंपनी की भी साख बढ़ती है,और ग्राहकों का विश्वास भी प्राप्त होत है।निदेशक मंडल ने भी इस कार्य को सराहा।।