हाथीपोल पुलिस ने आयरन गोदाम से लाखों का माल चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़े, घटना में उपयोग वाहन भी जब्त किया
उदयपुर, राजस्थान| उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने बाजार में आयरन गोदाम से हुई नकबजनी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में उपयोग ली पिकअप गाडी भी जब्त की है। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि आरोपी रमेश पूर्बिया पिता नारायण लाल निवासी कांकरोली और केशु पिता लिम्बा मीणा निवासी बाघपुरा को गिरफ्तार किया है।
उसकी दुकान बाउजी आयरन के