हाथीपोल पुलिस ने आयरन गोदाम से लाखों का माल चोरी करने वाले 2 आरोपी पकड़े, घटना में उपयोग वाहन भी जब्त किया

उदयपुर, राजस्थान| उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने बाजार में आयरन गोदाम से हुई नकबजनी के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में उपयोग ली पिकअप गाडी भी जब्त की है। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि आरोपी रमेश पूर्बिया पिता नारायण लाल निवासी कांकरोली और केशु पिता लिम्बा मीणा निवासी बाघपुरा को गिरफ्तार किया है।
उसकी दुकान बाउजी आयरन के नाम से लोहा बाजार में स्थित है। जहां प्रभुलाल मीणा नाम का व्यक्ति लेबर का काम करता है। 24 जुलाई 2024 की रात को करीब 11 बजे प्रभुलाल उसकी दुकान से 16 फीट प्रोफाइल शीटों के 35 पीस, 18 फीट की प्रोफाइल शीट के 35 पीस, स्क्रू बॉक्स, केलुटाइल, फाइबर शीट, पॉलिकार्बोनेट आदि चुराकर ले गया। प्रभुलाल के साथ अन्रू 4 व्यक्तियों ने घटना को अंजाम दिया। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया।