Rajasthan State Udaipur

उदयपुर में भी जल्द शुरू होगी हैलीकॉप्टर जॉय राइडिंग,मेवाड़ में पर्यटकों सुविधा बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र राठौड़ और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के बीच हुई चर्चा

नए वर्ष में लेकसिटी उदयपुर को पर्यटन क्षेत्र में एक नई सौगात मिलने की उम्मीद है । राजस्थान में जैसलमेर के बाद राजस्थान पर्यटन विकास निगम अब उदयपुर में भी जल्द हैलीकॉप्टर जॉय राइडिंग की शुरूआत करेगा। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार डॉ लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ से उदयपुर प्रवास के दौरान चर्चा हुई। उन्होंने हैलीकॉप्टर जॉय राइडिंग के साथ ही मेवाड़ में पर्यटकों के लिए नवीन सुविधा बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। डॉ लक्ष्यराज सिहं मेवाड का कहना है कि उदयपुर सहित राजस्थान में हैलीकॉप्टर राइड की शुरूआत होने से देश दुनिया के पर्यटकों का रूझान बढेगा। पर्यटक अब उदयपुर की खूबसूरती को हैलीकॉप्टर से भी निहार सकेंगे। पर्यटन उद्योग के साथ टेम्पो,ट्रेक्सी ट्रेन,बस,हवाई सेवा भी चलती है। फूल वाले से लेकर हर हुनरमंद और कामकाजी को रोजगार मिलता है। इस दौरान उदयपुर प्रवास पर धर्मेंद्र राठौड़ के साथ होटेलियर भीम सिंह चुंडावत, ओबीसी चेयरमेन पवन गोदरा और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े कई अन्य व्यक्तित्वो ने उदयपुर में हेलीकॉप्टर जॉइनिंग की शुरुआत की संभावनाओं को पर्यटन विस्तार की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण बताया और पर्यटकों को यह सुविधा जल्द से जल्द मुहैया करवाने की बात कही।
उदयपुर और राजसंमद हैलीकॉप्टर जॉय राइडिंग की अपार संभावनाए है ।
होटेलियर और समाजसेवी भीम सिंह चुंडावत ने बताया कि उदयपुर और राजसंमद जिले में हैलीकॉप्टर जॉय राइडिंग की अपार संभावनाएं है। उदयपुर में हेलीकॉप्टर से जिलों का विहंगम दृश्य के साथ ही प्रकृति की खूबसूरती पर देख पाएंगे। चूंडावत का कहना है कि उदयपुर के साथ राजसमंद में भी अगर हेलीकॉप्टर जॉय राइडिंग की शुरुआत होती है, तो पर्यटक कुंभलगढ़ दुर्ग,सेंचुरी और शिव मूर्ति का भी हेलीकाप्टर से विहंगम दृश्य दे सकते हैं। राजसमंद में कुंभलगढ़ और नाथद्वारा में पर्यटक को की बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा के उद्देश्य से आरटीडीसी के तत्वावधान में हेलिकॉप्टर जॉयराइड की जैसलमेर से 27 दिसम्बर से हुई थी। सीएम अशोक गहलोत और धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधि वीसी के माध्यम से उद्घाटन किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *