धमाकेदार होली का आयोजन उदयपुर के अंबेरी स्थित ग्रीन रॉयल रिजॉर्ट में,सभी ने जमकर उठाया आनंद

उदयपुर अंबेरी स्थित ग्रीन रॉयल रिसोर्ट में धमाकेदार होली का आयोजन किया गया | रिसोर्ट के ओनर आशीष जी हरकावत ने बताया कि सभी ने पार्टी में जमकर स्विमिंग पूल का आनंद उठाया और मजेदार पूल गेम खेलें | रेन शावर का लुफ्त उठाते हुए डीजे की धुन पर सभी ने जमकर डांस किया |बच्चों ने विशेष कर वाटर बैलून तथा बबलगन के साथ होली मनाई | पार्टी में करीब 200 से 250 पासबुक कराए गए थे | उन्होंने यह भी बताया की कोरोनावायरस की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई थी| जिसकी तारीफ वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने करी| मजेदार खाने एवं स्नेक की सभी ने तारीफ करी | कार्यक्रम में एंकर नितिन दशोरा द्वारा की गई होस्टिंग ने चार चांद लगा दिए| सभी ने यादगार होली के इवेंट के लिए संयोजक को धन्यवाद दिया|