Rajasthan State Udaipur

धमाकेदार होली का आयोजन उदयपुर के अंबेरी स्थित ग्रीन रॉयल रिजॉर्ट में,सभी ने जमकर उठाया आनंद

उदयपुर अंबेरी स्थित ग्रीन रॉयल रिसोर्ट में धमाकेदार होली का आयोजन किया गया | रिसोर्ट के ओनर आशीष जी हरकावत ने बताया कि सभी ने पार्टी में जमकर स्विमिंग पूल का आनंद उठाया और मजेदार पूल गेम खेलें | रेन शावर का लुफ्त उठाते हुए डीजे की धुन पर सभी ने जमकर डांस किया |बच्चों ने विशेष कर वाटर बैलून तथा बबलगन के साथ होली मनाई | पार्टी में करीब 200 से 250 पासबुक कराए गए थे | उन्होंने यह भी बताया की कोरोनावायरस की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई थी| जिसकी तारीफ वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने करी| मजेदार खाने एवं स्नेक की सभी ने तारीफ करी | कार्यक्रम में एंकर नितिन दशोरा द्वारा की गई होस्टिंग ने चार चांद लगा दिए| सभी ने यादगार होली के इवेंट के लिए संयोजक को धन्यवाद दिया|

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *