गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मंगलवार देर रात भीषण हादसा

उदयपुर जिले के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा का चोरा पुलिया के समीप एक ट्रेलर ने कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों की हुई आपसी भिड़ंत के बाद कंटेनर में भीषण आग लग गई। कंटेनर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। धीरे – धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और चालक जिंदा जल गया। आग की सूचना पर बेकरिया थाना अधिकारी मुकेश जाट और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, जिससे उदयपुर से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर की पहचान हरियाणा के मेवात के घसेरा के तबेला मोहल्ला निवासी मोहम्मद साजिद पिता हबीब मोहम्मद (29) के रूप में हुई हैं। एक कंटेनर मार्बल का पाउडर लेकर तेज रफ्तार से गोगुंदा से पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था, तब ही आगे चल रहे ट्रेलर को उसने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर का चालक केबिन में फंस गया और कुछ ही देर में उसमें आग लग गई। आग लगने से चालक जिंदा जल गया।