Rajasthan State Udaipur

ह्यूमन राइट्स सेल द्वारा महिला बन्दी सुधारगृह में मनाया सावन महोत्सव। बांटी गई साड़ियां, राखियां, व खाद्य सामग्री

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच (ह्यूमन राइट्स सेल) द्वारा महिला बन्दी सुधारगृह में 6 अगस्त 2022 , शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उदयपुर चेयर पर्सन सुरभि मेनारिया धिंग जी ने बताया की हमारे मंच की टीम सदैव महिला सुधार गृह में महिलाओ के साथ मानवता की परिपाठी एवं अपराधमुक्त भारत की परिकल्पना का विचार रखते हुए आयोजन करती रहती है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कुलदीप जी शर्मा, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला शर्मा साहब ने बताया कि कई विचाराधीन कैदियों को इस वर्ष रिहाई दी जाएगी जो अपनी सजा से भी ज्यादा समय या तो काट चुके हैं या सजायाफ्ता नहीं है! साथ ही मंच को परिवार विहीन कैदियों के लिए जमानत व रिहाई के पक्ष रखते हुए सहमति प्रदान की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संतोष जी मेनारिया पधारे । जेल अधीक्षक राजेंद्र कुमार जी ने मंच के कार्यक्रमों की सराहना की। वही जेल प्रशासन से जेलर अलकी देवी जी ने महिलाओं में मंच के सानिध्य से हुए सुधार एवं परिवर्तन की बात बताई।
मंच की ओर से महिला बंदियों को साड़ियां भेंट स्वरूप पुरुष प्रकोष्ठ के सुरेंद्र जैन द्वारा दी गई। कुसुम पंड्या द्वारा छोटे बच्चों के कपड़ो का वितरण किया गया। मंच से जिला अध्यक्ष मूमल मेनारिया द्वारा फल वितरण किया गया। बच्चों को टॉफियां एवं बिस्किट्स, लॉलीपॉप रीना सलूजा जी द्वारा दी गई।

महिलाओं को योग जागरूकता सलवार डायना जी द्वारा दी गई। मंच की टीम ने महिलाओं को राँखिया भेंट स्वरूप दी। कार्यक्रम में सिया मेनारिया, दिव्या सारस्वत, प्रेमलता मेनारिया, विद्या मेहता, तारा नंदवाना विधिक सलाहकार एडवोकेट राजेश जी शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन तोषी सुखवाल द्वारा किया गया। धन्यवाद की रस्म उपाध्यक्ष कुसुम पंड्या द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका शर्मा ने उदयपुर मंच को सावन की बधाइयां प्रेषित की एवं बताया की सावन माह को मनाना हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा में निहित है ओर इसी श्रंखला में उदयपुर टीम द्वारा महिला सुधार गृह में महिलाओं के साथ इसे मनाया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *