ह्यूमन राइट्स सेल ,राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के नवीन राष्ट्रीय कार्यालय का उदयपुर में शुभारंभ
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच, ह्यूमन राइट्स सेल के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन राजस्थान के उदयपुर जिले के होटल पैलेस व्यू में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग जी कर कमलों द्वारा किया गया है! उदयपुर चेयरपर्सन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स सेल सुरभि मेनारिया धींग जी ने बताया की पीड़िताओं की सुविधा को देखते हुए कार्यालय का स्थान शहर के मध्य गुलाब बाग़ में स्थित पैलेस व्यू होटल में लिया गया है !जहां से जिला सेशन न्यायालय, महिला थाना, मंच की उद्योगशाला एवं अपराध मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त अभियान कार्यस्थल केंद्रीय कारागृह नजदीक हैं। सभी की मध्यस्थता व पीड़िताओं की सुविधा को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यालय का चुनाव किया गया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला कारागृह जेलर विनीता सक्सेना जी एवम् भाजपा महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष कविता जोशी जी रही।अतिथि डॉ विनीता सक्सेना भी मौजूद रहे!
अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् संस्थापिका अंबिका जी शर्मा ने समस्त उदयपुर टीम को नवीन कार्यालय के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि हमारा मंच महिलाओं के सम्मान व समान अधिकार के लिए हमेशा तैयार रहता है। संस्थापक अम्बिका शर्मा जी ने बताया कि ह्यूमन राइट्स सेल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि मेनारिया धींग जी के नेतृत्व में निरंतर बुलंदियों को छूता आ रहा है व पीड़िताओं को न्याय दिलाने में हमेशा अग्रणी है।
कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष मूमल जोशी, ज़िला प्रभारी नंदिनी बख्शी, कोषाध्यक्ष सिया मेनारिया,सलाहकार दीक्षा भार्गव,संरक्षिका रीना सलूजा,ह्यूमन राइट्स सेल के महिला प्रकोष्ठ से विधिक सलाहकार एडवोकेट नीता जैन, एडवोकेट अदिति मोड़, एडवोकेट अस्मिता चौहान (जोधपुर), एडवोकेट मीनाक्षी माथुर,एडवोकेट टीना शर्मा,मंत्री तोषी सुखवाल, दिव्या सारस्वत, उपाध्यक्ष कुसुम पण्ड्या,सचिव विद्या मेहता,सहमंत्री डॉ.शिखा लोढ़ा, मीडिया प्रभारी गौरी माथुर,सहमंत्री अभिलाषा शन्दिल्य,ज्योति तिवारी ,अदिति राय,कुसुम पामेचा ,कृष्णा नगर्ची, करुणा पानेरी,निकिता जी पदाधिकारियों और सदस्यों,अतिथियो की उपस्थिति रही!