प्रो. जनत शाह का कार्यकाल खत्म होगा:आईआईएम उदयपुर को इस साल नया डायरेक्टर मिलेगा, आईआईएम एक्ट के अनुसार पहली बार होगी भर्ती
![](https://bandhantvbharat.com/wp-content/uploads/2022/01/iim_1641407609.jpg)
राजस्थान के आईआईएम उदयपुर को इस साल नया डायरेक्टर मिल जाएगा। आईआईएम की राजस्थान में स्थापना के बाद पहली बार इसे नया डायरेक्टर मिलेगा। अब तक प्रो. जनत शाह ही पिछले 10 लगभग 10 साल से इसके डायरेक्टर थे। आईआईएम मैनेजमेंट ने नए डायरेक्टर के लिए आवदेन मांग लिए हैं। प्रो. जनत शाह का कार्यकाल मई 2022 में पूरा हो रहा है। वे पिछले दो टर्म में 5-5 साल के लिए डायरेक्टर रहे हैं। इसके लिए मैनेजमेंट ने 10 जनवरी तक आवेदन करने का समय रखा है।
60 साल या उससे कम उम्र के एकेडमिशियन ही बन सकेंगे डायरेक्टर
आईआईएम उदयपुर में इस बार डायरेक्टर की नियुक्त आईआईएम एक्ट 2017 और आईआईएम रूल्स 2018 के अनुसार ही होगी। ऐसे में डायरेक्टर की उम्र 60 साल या उससे कम ही होगी। उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति डायरेक्टर के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। डायरेक्टर के लिए पीएचडी होना अनिवार्य योग्यता रखी गई है। इसके अलावा 15 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस और प्रोफेसर के तौर पर 7 साल का एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। आईआईएम के नए डायरेक्टर का चयन सर्च कम सलेक्शन कमेटी करेगी। डायरेक्टर पांच साल के लिए चुना जाएगा। पांच साल या 65 की उम्र में से जो भी पहले होगा। उसपर डायरेक्टर रिटायर हो जाएगा।
वर्तमान डायरेक्टर प्रोफेसर के तौर पर जुड़े रहेंगे
आईआईएम में प्रोफेसर के पद पर टीचिंग की अधिकतम उम्र 65 वर्ष होती है। ऐसे में आईआईएम के डायरेक्टर के पद से रिटायर होने के बाद वर्तमान डायरेक्टर प्रोफेसर जनत शाह आईआईएम में प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाएंगे। प्रोफेसर जनत शाह ने बताया कि यह एक प्रक्रिया के तहत होगा। इसके लिए बनाई कमेटी इसे देखेगी। आईआईएम एक्ट और रूल्स के अनुसार ही प्रक्रिया होगी। मैं अपने सफर को लेकर संस्थान में बता चुका हूं। आगे भी हमारा फोकस संस्थान को बेहतर बनाने पर होगा।