आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

उदयपुर 23/9/22 आबकारी विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया । कार्रवाई में टीम ने टैंकर में अवैध रूप से परिवहन पर लेजाई जा रही अंग्रेजी शराब को जब्त किया है, साथ ही, टीम ने टैंकर चालक को भी गिरफ्तार किया । आबकारी विभाग की ओर से अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया और आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी विजय जोशी के निर्देशन में नाकाबंदी के दौरान एक टैंकर से 445 डिब्बे अवैध शराब बरामद की गई ।मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने खेरवाड़ा से उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर आठ पर 10 चक्का टैंकर RJ 27 GA 6963 की तलाशी लेने पर उसकी बॉडी के भीतर रखें विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 445 कार्टन बोतलों और पव्वों से भरे मिले ।इन सभी पर फॉर सेल इन पंजाब ओनली अंकित हुआ था । इन सबको नियमानुसार जब्त किया गया और मौके से टैंकर ड्राइवर दिनेश पुत्र भगवती लाल डांगी निवासी घासा जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया।