न्यू-ईयर पार्टी में जा रही 45 लाख की शराब जब्त:गुजरात जा रही थी अवैध शराब, 850 कार्टून देख पुलिस भी हुई हैरान
उदयपुर के खेरवाडा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। मामले को लेकर जानकारी लेने पर सामने आया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात 9 बजे खेरवाड़ा थानाधिकारी श्याम सिंह की अगुवाई में पुलिस ने एनएच-8 पर नाकाबंदी की। इस दौरान उदयपुर की ओर से आते ट्रक जीजे 23 एटी 2454 को रुकवाकर ट्रक में जांच की तो ट्रक में कई प्रकार की अवैध शराब की पेटियां पाई गई। इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने लाई। वहीं दो आरोपियों को हिरासत में लिया।
खेरवाड़ा थानाधिकारी सिंह ने बताया कि ट्रक में भरी राजस्थान निर्मित विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब न्यू ईयर पार्टी के लिए गुजरात ले जाई जा रही थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख बताई जा रही है। पुलिस देर रात तक अवैध शराब की गिनती में जुटी रही। गिनती के बाद ट्रक में कुल 850 कार्टन अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी मोडवा के रहने वाले किशन सिंह सांचोर के रहने वाले श्रवण विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई और नाकाबंदी के दौरान मौके पर हैड कॉन्स्टेबल राकेश, कॉन्स्टेबल संदीप, अनुज, अंकुर, भरत मौके पर मौजूद रहे।