शिवसेना के नाम व पार्टी चिन्ह धनुषबाण मिलने की खुशी मे उदयपुर शहर के सभी पदाधिकारियों की ओर सुरजपोल चौराहे पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन

मा. एकनाथ शिंदे जी मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार को शिवसेना के नाम व पार्टी चिन्ह धनुषबाण मिलने की खुशी मे राजस्थान के राज्य प्रमुख मा.लखन सिंह जी पवांर साहब के आदेश से रविराज सोनी के नेतृत्व में उदयपुर जिले के सभीं पदाधिकारियों की ओर से आज सुरजपोल चौराहे पर भव्य आतिशबाजी कर सभी शिव सैनिकों को मिठाई खिलाई गई व नारे बाजी लगाकर कार्यकर्ताओं में एक नयी उमंग के साथ शिव सेना को राजस्थान मे ओर मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सुचारू रूप से संगठन कि विस्तार का आशीर्वाद बाला साहेब जी की तस्वीर को माल्यार्पण कर लिया।