Rajasthan State Udaipur Weather

50 घंटे बाद रूकी आफत की बारिश:दो दिन में उदयपुर में 146 एमएम बरसात, झाड़ोल में रिकॉर्ड 212 एमएम पानी गिरा, रात 2.26 बजे लगे भूकंप के झटके

उदयपुर में लगभग 50 घंटे तक लगातार बरसने के बाद बादल थम गए। गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई बरसात शनिवार सुबह 8.30 बजे पूरी तरह रूकी। इन 50 घंटों में उदयपुर शहर में 146 एमएम यानी 6 इंच से भी ज्यादा बरसात दर्ज की गई। झाड़ोल में सबसे ज्यादा 212 एमएम यानी लगभग 9 इंच बरसात हुई। इसी तरह अलसीगढ़ में 132 एमएम, ओगणा में 143 एमएम, कोटड़ा में 104 एमएम, गोगुंदा में 80 एमएम, उदयसागर में 170 एमएम, वल्लभनगर में 123 एमएम और बागोलिया में 75 एमएम बरसात हुई। उदयपुर जिले में ओवरऑल इतनी बरसात हुई जितने पूरी मानसून सीजन में 48 घंटे में नहीं हुई थी।

इधर बरसात के बीच उदयपुर में देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। रात 2:26 पर हल्के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस होने की खबर भी दी। फिलहाल इस भूकंप से किसी तरीके से कोई जान माल की हानि होने की खबर नहीं आई है लेकिन देर रात झटको की घटना ने लोगों को दहशत में जरूर ला दिया । इससे कई लोग घरों से बाहर निकल आए।

सोमवार को पूरी तरह खुल जाएगा मौसम

बरसात रुकने के बावजूद शनिवार को अब भी उदयपुर में जबरदस्त बादल छाए हुए हैं। पूरे क्षेत्र में कोहरा है। मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार को हल्की-फुल्की बरसात देखने को मिल सकती है। वहीं बादल छाए रहेंगे। जबकि रविवार से एक बार फिर मौसम खुलने लगेगा। हालांकि पूरी तरह से धूप सोमवार से ही खिलेगी। ऐसे में सोमवार से एक बार फिर उदयपुर में सुबह का पारा गिरने लगेगा।

उदयसागर, दोनों मदार और गोवर्धन सागर भरे

50 घंटे से लगातार हुई जबरदस्त बरसात का असर उदयपुर की झीलों पर भी पड़ा। नवम्बर के महीने में पहली बार उदयसागर झील ओवरफ्लो हो गई। उदयसागर क्षेत्र में इतना पानी बरसा कि इसके गेट 5-5 फीट तक खोलने पड़े। वहीं छोटा मदार और बड़ा मदार तालाब भी छलक गए। इससे फतहसागर झील में आवक शुरू हो गई। फतहसागर का जलस्तर बढ़कर 12.4 फीट हो गया। इधर सीसारमा नदी में भी पूरे वेग से पानी बह रहा है। जिसके चलते पीछोला झील का जलस्तर 10.7 फीट हो गया है। संभावना है कि नवम्बर के महीने में ये एक बार फिर छलक जाए।

आज से उड़ने लगेंगी फ्लाइट, सामान्य होगा जनजीवन

दो दिन से अस्त-व्यस्त रहा उदयपुर का जनजीवन शनिवार से सामान्य हो सकता है। पिछले दो दिन में कई फ्लाइट्स उदयपुर से रद्द हुई या डायवर्ट हुई। इसके चलते यात्रियों और पर्यटकों को कई तरह की दिक्कतें हुई। इधर शनिवार को बरसात रूकने से सड़कों पर भी चहल-पहल नजर आई। लोगों ने अपने प्रतिष्ठान खोले। दुकानों पर हल्की भीड़ दिखी। वहीं पर्यटन स्थल पर भी लोग नजर आए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *