पटवारी परीक्षा को लेकर काउंटडाउन शुरू:उदयपुर में शहर के 109 केन्द्रों पर 1 लाख 28 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, महिला अभ्यर्थियों को मिला गृह जिला

उदयपुर में भी शनिवार और रविवार को होने वाली पटवारी परीक्षा को लेकर प्रशासन शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने जुटा हुआ है। 23 और 24 अक्टूबर को इस परीक्षा में उदयपुर में 1.28 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत है। सुबह 8.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक दो शिफ्ट में यह परीक्षा होगी। प्रदेश में 5 हजार 378 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा के लिए 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। दो दिनों में करीब 64 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में उदयपुर में डूंगरपुर, जयपुर, जोधपुर, सिरोही जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
उदयपुर में 109 सेंटर, जिले के सभी सेंटर शहर में
पटवारी परीक्षा को लेकर उदयपुर में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये सभी केंद्र उदयपुर शहर और इसके आसपास में ही बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को सेंटर ढूंढने में परेशानी ना हो। एसपी डॉ राजीव पचार ने बताया कि उदयपुर के स्कूल और कॉलेज को परीक्षा केंद्रों में तब्दील किया गया है। वहीं विश्व प्रसिद्व फतहसागर पाल सहित झील क्षेत्र में दो दिन आमजन का प्रवेश वर्जित होगा। मॉर्निंग वॉक के समय पाल शहरवासियों के लिए खुली रहेंगी।
रविवार को करवा चौथ होने के चलते महिलाओं के लिए 23 अक्टूबर को ही यह परीक्षा देने की व्यवस्था की गई। महिला परीक्षार्थियों को इस बार गृह जिले में ही सेंटर दिया गया है। 3 घंटे के पेपर में 150 प्रश्नों का उत्तर देना होगा इसके साथ ही मास्क लगाकर जाना और तय समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना जरूरी है।