UPSC प्री परीक्षा:उदयपुर में पहली पारी में 46 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, देश के 70 शहरों में बने सेंटर, पेपर टफ होने से इस बार भी गिरेगी कट ऑफ
रीट परीक्षा के 15 दिन के अंतराल के बाद रविवार को उदयपुर समेत देश के 70 शहरों में यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा – प्री परीक्षा का आयोजन हुआ। उदयपुर के अलग 18 अलग केंद्रों पर 6 हजार 991 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित पहली पारी की परीक्षा में उदयपुर में 46 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
दरअसल उदयपुर के रहने वाले पद्म विभूषण दौलत सिंह कोठारी की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिश पर ही देश में सरकार ने 1979 में सिविल सेवा परीक्षा शुरू की थी। रविवार को सुबह 8 बजे ही सेंटर पर अभ्यर्थी पहुंचने लगे। एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र की मूल कॉपी के साथ ही प्रवेश दिया गया। पहली पारी के बाद दोपहर ढाई बजे से सी-सेट का पेपर भी हुआ। पहली पारी में सामान्य अध्ययन के पेपर के बाद अभ्यर्थियों ने इसके लेवल को कठिन बताया। ऐसे में पेपर के कठिन होने से कट ऑफ गिरने की संभावना रहेगी।
बता दें कि इसी वर्ष मार्च माह में यूपीएससी ने 712 पदों के लिए सूचना जारी की थी। 27 जून को कोरोना की दूसरी लहर के चलते यह परीक्षा नहीं हो पाई थी, ऐसे में करीब 4 माह बाद भी परीक्षा हो पाई है। वहीं करीब दो सप्ताह पहले यूपीएससी ने फाइनल नतीजे भी घोषित किए थे। 2020 के परिणामों मे शुभम कुमार ने टॉप किया। वहीं जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया था।