भोपाल नोबल्स इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण समारोह आज, केंद्रीय मंत्री समारोह में शामिल होंगे

विद्या प्रचारिणी सभा भोपाल नोबल्स संस्थान की ओर से गुमान सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं नवनिर्मित महाराणा भोपाल इंड़ोर स्टेडियम का लोकार्पण होगा। मुख्य अतिथि के रूप में सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल विभाग मंत्री श्रीमान अनुराग जी ठाकुर होंगे। माननीय सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ सांसद अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उदयपुर सांसद श्रीमान अर्जुन लाल मीणा करेंगे।