उदयपुर में 2 रियल एस्टेट ग्रुप पर इनकम टैक्स की रेड
उदयपुर 23/11/22 जयपुर इनकम टैक्स की टीम ने दो रियल इस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। एक्मे और अरिहंत ग्रुप: एक्मे ग्रुप के मालिक निर्मल जैन और रमेश जैन है, अरिहंत ग्रुप के मालिक कालूलाल जैन है। ये ग्रुप उदयपुर के सवीना क्षेत्र में जमीनों के कारोबार से जुडे़ है। टीम ने उदयपुर में 35 और मुम्बई के 2 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी, साथ ही इस ग्रुप से जुडे़ कई पार्टनर के घरों पर भी टीमें सुबह पहुंच गई। सभी जगह टीमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही बड़ी प्रॉपटी के दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम आय के बारे में विस्तार से जानकारी ले रही हैं। उदयपुर में इन ग्रुप के पास एक हजार करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी हैं। कालूलाल जैन की काया, बलीचा, तितरडी, नेला में प्रॉपर्टी है,ऋषभदेव में 2 मार्बल माइंस, क्रेशर प्लांट तथा करीब 500 करोड़ से ज्यादा जमीनें है। निर्मल जैन का उदयपुर में हाउसिंग फाइनेंस का काम ज्यादा है। सवीना में एक्मे रियल एस्टेट का कारोबार है। नेला में उनकी सर्वाधिक जमीनें है।