गीतांजलि समूह और कॉलोनाइजर ज्ञानचंद अग्रवाल के 12 ठिकानों पर आयकर रेड

उदयपुर और जयपुर में गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम द्वारा दो अलग-अलग कारोबारी समूहों पर आयकर रेड, गीतांजलि ग्रुप के 23 ठिकानों पर और जयपुर के ज्ञानचंद अग्रवाल की चार रजिस्टर्ड फर्म के 12 ठिकानों पर रेड पड़ी है। उदयपुर और एमपी में गीतांजलि समूह का माइनिंग का कारोबार है, उदयपुर में एक बड़ा हॉस्पिटल ग्रुप है। ज्ञानचंद अग्रवाल प्रॉपर्टी के कारोबार से जुडे हैं, शिवम कॉलोनाइजर और श्रीसालासर ओवरसीज प्रा.लि सहित दो अन्य कम्पनियां हैं। इन सभी ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों का सर्च चल रहा हैं।
आयकर विभाग के पास पिछले कई समय से इन दोनों समूहों की सूचना थी। आयकर विभाग की विजिलेंस ब्रांच को शिकायत मिली थी की उदयपुर बेस गीताजंलि समूह और जयपुर के कालोनाइजर ज्ञानचंद अग्रवाल ने बड़ी राशि नकद में ली है। गीताजंलि समूह का उदयपुर में मेडिकल कालेज, प्राइवेट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और एमपी में खनन का कारोबार है।आयकर विभाग के अधिकारियों की टीमों को जब पुख्ता जानकारी मिली तो टीम ने आज सुबह से ही रेड करना शुरू किया। जयपुर में ज्ञानचंद अग्रवाल के त्रिवेणी स्थित नारायण निवास, गंगा जमुना पेट्रोल पंप के पास टावर में ऑफिस सहित नारायण विहार में कार्यालय में सर्च किया जा रहा हैं। दोनों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में नकदी, लेन-देन की कच्ची पर्चियां और डॉक्युमेंट्स मिले हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि दोनों समूह से कई करोड़ रुपए की काली कमाई उजागर हो सकती है।