Rajasthan State Udaipur

आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने महाराणा भूपाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, तीन रंगों के परिधानों में बच्चों ने प्रस्तुतियां दी

उदयपुर, 77वां स्वतंत्रता दिवस महाराणा भूपाल स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान भट्ट ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस, होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड की विभिन्न प्लाटून्स द्वारा आयोजित मार्च पास्ट की सलामी ली। एडीएम (प्रशासन) शैलेष सुराणा ने राज्यपाल के संदेश का वाचन किया। नए बने सलूंबर में हुए जिलास्तरीय पहले समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ध्वजारोहण किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भट्ट ने जिले में विशिष्ट कार्य करने एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 72 जनों व संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने ने स्वतंत्रता सेनानी व देश की सेवा करते शहीद हुए उदयपुर के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया। समारोह में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, आईजी अजयपाल लांबा, एसपी भुवन भूषण यादव, एडीएम शैलेष सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी, आरएएस अधिकारी ओपी बुनकर आदि शामिल थे।

समारोह में सेंट्रल पब्लिक स्कूल उदयपुर के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। मूक बधिर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। संत तरेसा उच्च माध्यमिक विद्यालयउ के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *