Uncategorized

भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर भी अब ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराएगा, ऐसा कोर्स कराने वाला यह देश का तीसरा आईआईएम

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) उदयपुर भी अब ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराएगा। ऐसा कोर्स कराने वाला यह देश का तीसरा आईआईएम होगा। यहां दो वर्षीय एमबीए डिग्री कोर्स कराया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से इस कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे।

आईआईएम उदयपुर की यह पहल पेशेवर कामगारों के लिए संजीवनी साबित होगी। वे जॉब के साथ-साथ इसे कर सकेंगे। इसे सरल-सुगम-रोजगारपरक बनाने के लिए आईआईएम के विशेषज्ञों की टीम ने करिकुलम तैयार कर लिया है। अगर एमबीए के आवासीय डिग्री कोर्स की बात करें तो ये उदयपुर सहित देश के सभी 20 आईआईएम में संचालित है। यह आवासीय कोर्स होने के कारण निजी कंपनियों और सरकारी संस्थानों में काम करने वाले पेशेवर कामगार और नौकरशाह आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से यह कोर्स नहीं कर पाते हैं। अब कोर्स ऑनलाइन होने से उनके कॅरिअर में प्रगति के कई अवसर मिल सकेंगे। नौकरीशुदा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एमबीए डिग्री कोर्स करने में काफी फ्लेक्सिब्लिटी मिलेगी। वे ई-कंटेंट को अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकेंगे। ऑनलाइन क्लासेज के वीडियो देखकर किसी भी पाठ्यक्रम को बार-बार पढ़ और समझ सकेंगे। आईआईएम उदयपुर इस कोर्स को रोजगारपरक बनाने के लिए विशेष शैक्षणिक सामग्री भी तैयार करवा रहा है। आवासीय प्रोग्राम नहीं होने की वजह से अभ्यर्थियों को आर्थिक फायदा भी होगा। हालांकि अभी तक फीस का निर्धारण नहीं हुआ है। ऑनलाइन एमबी डिग्री कोर्स पूरा होने के बाद प्लेसमेंट के भी नए अवसर प्रदान करेगा। वर्तमान में आईआईएम उदयपुर का प्लेसमेंट में सर्वश्रेष्ठ सैलरी पैकेज 36 लाख सालाना है।

यह कोर्स शुरू होने से आईआईएम उदयपुर को फीस से आर्थिक लाभ तो होगी ही, नवाचार के कारण अन्य आईआईएम की तुलना में परसेप्शन भी सुधरेगा। आईआईएमयू ने अपने दो वर्षीय एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट-2022 (एफटी एमआईएम) की ग्लोबल रैंकिंग में 81वां स्थान पाया है।

अभी देश में आईआईएम कोझिकोड़ और इंदौर ही ऑनलाइन एमबीए कोर्स कराते हैं। हालांकि, इनमें भी आईआईएम कोझिकोड़ यह कोर्स एजुकेशन टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर संचालित करता है, जबकि आईआईएम इंदौर खुद ही ऑनलाइन एमबीए डिग्री कोर्स संचालित करता है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *