जैन सोशल ग्रुप स्टार का नव वर्ष एवं मकर संक्रांति स्नेह मिलन महोत्सव संपन्न

जैन सोशल ग्रुप स्टार का नव वर्ष एवं मकर संक्रांति स्नेह मिलन अरोमा रेस्टोरेंट में दिनांक 13.1.2024 को आयोजित किया गया। राजस्थानी डांस के साथ ,कपल गेम्स अंताक्षरी गेम्स का आयोजन हुए । कपल गेम्स का संचालन ट्विंकल जी नाहर द्वारा किया गया , अंताक्षरी का संचालन प्रीति जी मेहता द्वारा किया गया एवं समस्त विजेताओं को पुरस्कार श्री सुरेश जी जैन एवम श्रीमती चंद्रिका जी की तरफ से उनके द्वारा दिए गए । कार्यक्रम में उपस्थित ग्रुप संस्थापक अध्यक्ष हिमांशु जी मेहता, उपाध्यक्ष विक्रांत जी मेहता, सचिव नितेश जी जैन, सह सचिव श्री सुरेश जी जैन, कोषाध्यक्ष नीता जी दोषी ,पूर्व अध्यक्ष श्री रमन जी जैन, श्रीमती तनिषा जी मेहता एवम अन्य पदाधिकारी सहित करीब 40 सदस्यों की उपस्थिति रही। अंत में सभी ने ग्रुप डांस कर माहौल को रंगीन में बना दिया। कार्यक्रम समाप्ति पर अध्यक्ष प्रवीण जी नाहर सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया एवं स्वादिष्ट भोजन के लिए आमंत्रित किया।