शुभ केसर गार्डन में 18 से 20 अगस्त तक जैनम-12 फेयर , पोस्टर का विमोचन
उदयपुर। राखी के मौके पर महिलाओ के लिए खरीददारी को आसान बनाने के लिए जैन जागृती सेंटर महिला शाखा द्वारा पिछले 11 वर्षो से आयोजित हो रहे जैनम फेयर – 12 का पोस्टर विमोचन गुरुवार को हुआ। केशूलाल महाराज सा. स्थानक में सेंटर की महिलाओ की बैठक आयोजित हुई इस दौरान महिला शाखा पदाधिकारियों और सदस्याओं ने जैनम – 12 का पोस्टर विमोचम किया। इस दौरान परामर्शक प्रणीता तलेसरा,सुशीला मेहता, अध्यक्ष कुसुम भंसाली, महामंत्री बीना मारु, जैनम संयोजक सुमन लुंणदिया, सुशीला मण्डावत, संध्या नाहर, शशि चव्हाण, सुमन जैन सहित अन्य सदस्याएं मौजूद रही। जैन जागृति सेंटर की संरक्षिका पिंकी मण्डावत ने बताया कि 11 वर्षो से जैनम फेयर की अपार सफलता के बाद इस वर्ष जैनम -12 शुभ केसर गार्डन में 18 से 20 अगस्त तक आयोजित होगा। फेयर में अहमदाबाद, गुजरात, चित्तौड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, जोधपुर, अलवर सहित कई शहरों से एग्जीबिटर्स यहां अपनी स्टॉल्स लगाएंगे। जैनम में खास तौर से राखी के त्योहार को लेकर एक ही जगह पर, राखियों को विभिन्न वेरायटी, साड़ी, सूट, श्रृंगार, गृह सज्जा समेत काफी कुछ होगा जो मेलार्थियों को पसंद आएगा।