Rajasthan State

जल-झूलनी मेले का आगाज, पूरे मंदिर को फूल-पत्तों से सजाया गया , 3D लाइट्स और भव्य सजावट

आज से होगा जल-झूलनी मेले का आगाज

श्री सांवलिया जी में आज से जल-झूलनी एकादशी मेले का शुभारंभ होने जा रहा है। कोलकाता, पुणे और दिल्ली से स्पेशल फूल मंगवाए गए हैं पूरे मंदिर को 19 तरह के अलग-अलग सजावटी फूल-पत्तों से सजाया गया है, जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है। 180 बंगाली वर्कर्स ने मिलकर यह काम को किया है। मंदिर में फसाड लाइटिंग और 3D प्रोजेक्शन मेपिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इस बार मंदिर में की गई 3D लाइट्स और भव्य सजावट को देखकर ना सिर्फ श्रद्धालु बल्कि मंदिर मंडल के पदाधिकारी और कर्मचारी भी काफी उत्साहित है।

मेवाड़ के कृष्ण धाम श्री सांवलिया जी का मंदिर पर करोड़ों लोगों की आस्था है। देश के अलग अलग कोनों से लोग यहां ठाकुर जी के दर्शन के लिए आते है। यहां पर श्रद्धालु हर महीने करोड़ों रुपए का चढ़ावा चढ़ाते हैं। मंदिर में जल-झूलनी एकादशी का पर्व सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता है। इन तीन दिनों में यहां पर मेला भरता है। इस उत्सव में लाखों लोग भाग लेने आते है। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल के सीईओ अभिषेक गोयल ने बताया कि मंदिर का यह बड़ा पर्व होने के कारण इस बार कुछ अलग करना था। मंदिर को फूलों से सजाया गया है।  कोलकाता से 19 तरह के फूल-पत्ते मंगवाए गए है। यहां गुलाब, कार्नेशन, क्रिसंथेमम, रजनीगंधा लड़ी, सेवेंथी लड़ी, पर्पल और पिंक कलर के डेजी फूल, बेबी ब्रेथ, बेबी रोज, स्टार, ग्रीन बटन डेजी, एरिका, सिटाबेल, SOI, चाइना पाम, एलीफेंट ग्रास, एंथोरियम, रजनीगंधा स्टिक, कनार पिंक, मुरैया फूलों से पूरे मंदिर को सजाया गया है।

सीईओ गोयल ने बताया कि मंदिर के शिखर पर जो रोशनी हो रही है, उसी तरह सांवलिया जी की 9-9 मिनट की 4 स्टोरी लगाई जाएगी। मेले पर पूरे मंदिर पर प्रोजेक्शन मेपिंग का वीडियो भी चलाया जाएगा। यह स्टोरी श्री सांवलिया जी पर बेस होगी। इसमें साढ़े तीन हजार लाइट, 2400 लीनियर लाइट है और एक हजार ट्यूबर लाइट है।

25 सितंबर को ठाकुर जी की विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए उनके चांदी की रथ की भी साफ सफाई की गई। रथ को रेडी कर ठाकुर जी को उसमें बैठाया जाएगा और पूरे नगर भ्रमण करवाया जाएगा। उन्हें सरोवर तक स्नान के लिए लेकर जाया जाता है।

दिन के  मेले में पहले दिन 24 सितंबर को दोपहर 2 बजे मेले का आगाज होगा।  रात के 9 बजे रेफरल अस्पताल के पास मंडफिया बाईपास स्टेज पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें मेरठ से आए श्रीहरि ओम पवार और अन्य कविगण भाग लेंगे। 25 सितंबर को दोपहर दो बजे विशाल रथयात्रा हर साल की तरह निकल जाएगी।  24 और 25 को शोभायात्रा के वापसी पर रात के 8 बजे मंदिर परिसर में आतिशबाजी की जाएगी।  रात की 9 बजे मेला ग्राउंड, मीरा रंगमंच और गोवर्धन रंगमंच स्टेज पर विशाल भजन संध्या और सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर अपने कैलासा बैंड के साथ लाइव प्रस्तुति देंगे। 26 तारीख को आखिरी दिन मेले का समापन होगा। न शाम को 6 बजे मोटोराइज्ड स्कूटी वितरण और प्रतिभावान स्टूडेंट्स का सम्मान किया जाएगा। रात के 9 बजे क्रेज़ी क्रेजी क्रेजी हूपर्स एंड पार्टी भी हनुमान चालीसा, शिव तांडव और डांस की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *