Politics Udaipur

कंगना के आजादी वाले बयान पर भाजपा असहमत:नेता प्रतिपक्ष कटारिया बोले : आजादी के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया था, कोई ये सोचे की आजादी 2014 में मिली तो यह बिलकुल गलत

अभिनेत्री कंगना रनौत के आजादी भीख में मिलने के बयान से भाजपा ने असहमति जताई है। राजस्थान में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा है कि लाखों लोगों के जीवन के उत्सर्ग के बाद आजादी मिली है। ऐसे में किसी भी सूरत में उसे भीख की आजादी नहीं कहा जा सकता। कोई यह सोचे कि आजादी 2014 के बाद मिली तो ऐसा बिलकुल नहीं है। बता दें कि कंगना रनौत के देश को आजादी भीख में मिलने के बयान पर कांग्रेस की सीडब्लयूसी सदस्य और वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा ने भाजपा से सवाल किया था। मीणा ने इस पर भाजपा का पक्ष जानना चाहा। इस पर जवाब देते हुए कटारिया ने कंगना के बयान को खारिज कर दिया।

गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आजादी भीख में तो नहीं मिली। आजादी बहुत प्रयत्न और समर्पण के बाद मिली है। इसमें किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए। आजादी के लिए हजारों-लाखों लोगों ने प्रयत्न किया। अपने-अपने तरीकों से किया, मगर सबका उद्धेश्य आजादी प्राप्त करना था। हम उसको भीख की आजादी तो नहीं कह सकते। अगर कोई ये सोचे कि केवल आजादी 2014 के बाद आई तो ऐसा मैं नहीं मानता हूं। कटारिया ने कहा कि देश निर्माण में 2014 के बाद हमारा काम मजबूती की ओर बढ़ा इसमें कोई दोराय नहीं है। लेकिन आजादी भीख में नहीं मिली। आजादी बहुत संघर्ष और बलिदानों के बाद मिली है। लाखों लोगों के जीवन के उत्सर्ग के बाद मिली है।

इससे पहले रघुवीर मीणा ने शुक्रवार रात कंगना रनौत के बयान को मूर्खतापूर्ण बताते हुए कहा था कि कंगना रनौत का इस तरह का बयान शहीदों का अपमान है। मीणा ने भाजपा से इसपर अपना रुख साफ करने की मांग की थी। मीणा ने कहा कि भाजपा स्पष्ट करे कि वो कंगना के बयान से सहमत हैं या नहीं। अन्यथा कंगना पर देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराएं। मीणा ने इस बयान को देश के लिए जान कुर्बान करने वाले सैनानियों का घोर अपमान बताया था।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *